मादक पदार्थ हेरोइन के सांथ रेनुकूट और पिपरी से 2 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना पिपरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 27.09.2024 को 02 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः 1. उषा देवी पत्नी स्व0 दीपक पासवान निवासी वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र के कब्जे से 20 ग्राम नजायज हेरोइन, 2. राजन सिंह राजपूत पुत्र हरि सिंह राजपूत निवासी नवल परासी थाना इलाका प्रहरी कार्यालय जनपद सिमरा नेपाल, हाल पता- धोबिया टंकी रेनुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र के कब्जे से 09 पुड़िया में (02.90 ग्राम) हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-129/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

बरामदगी का विवरण

1.अभियुक्ता उषा देवी उपरोक्त के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद ।

2.अभियुक्त राजन सिंह राजपूत उपरोक्त के कब्जे से 09 पुड़िया में 02.09 ग्राम हेरोइन बरामद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

2.व0उ0नि0 शशिभूषण थाना पिपरी जपनद सोनभद्र। 3.मुख्य आरक्षी शिवबदन सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

4.आरक्षी प्रदीप वर्मा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र। 5.म0का ज्योति कुमारी थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।

Keep Sharing the Post on All Social Media Platform

Leave a Comment

Recent Post