बभनी में भारत बंद के समर्थन में निकली बाइक रैली

बभनी में भारत बंद के समर्थन में निकली बाइक रैली

विकास खण्ड बभनी के ग्राम पंचायत बभनी के सड़क टोला से भारत बन्द के समर्थन में बाइक रैली निकाल गई। इस बाइक रैली का आयोजन भीम आर्मी, बहुजन समाजवादी पार्टी, गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह बाइक रैली बभनी के सड़क टोला से शुरू होकर बभनी बाजार,बभनी मोड़ डूबा, किरबिल, देवरी म्योरपुर, आश्रम मोड़, होते हुए दुद्धी पहुंच कर खत्म हुई। दुद्धी पहुंच कर तहसील मुख्यालय पर हो रहे विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

महेंद्र प्रसाद सेक्टर अध्यक्ष ने बताया कि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण से संबंधित फैसले के विरोध में बुधवार को एक देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है। यह बंद सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के खिलाफ किया जा रहा है, जिसमें राज्यों को एससी क और एसटी वर्गों के भीतर उप-श्रेणियाँ (सब-कैटेगरीज) बनाने की अनुमति दी गई है। इसका हम सब आदिवासी, वनवासी, दलित समाज विरोध करते हैं।

इस कार्यक्रम में नीरज सिंह मरकाम ब्लाक अध्यक्ष गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन,डाॅ देवेन्द्र कुमार भारती, रामनरायन, देवीदयाल, नन्दलाल, विरेन्द्र कुमार,रामचन्दर, विनोद कुमार राजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या दलित, वनवासी और आदिवासी उपस्थित रहे।

Keep Sharing the Post on All Social Media Platform

Leave a Comment

Recent Post