रेणुकूट सोनभद्र। राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण सत्संग हॉल में रविवार की शाम सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजक अजय बहादुर सिंह के अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया
जिसके मुख्य अतिथि रहे डॉ. जगदीश सिंह पटेल (अध्यक्ष सहकारी बैंक मिर्जापुर,सोनभद्र) द्वारा लौह पुरुष पटेल जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया
इस अवसर पर जगदीश पटेल जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के विचारों और उनके योगदान के बारे में अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह ने कुशलतापूर्वक किया, जिससे सभी उपस्थित लोग सरदार पटेल के जीवन से प्रेरित हुए। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियो के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा और उन्हें इस दौरान पुरस्कार से भी नवाजा गया। बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जो राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रकट कर रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में
कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो पटेल समाज के लोगों के बीच। कार्यक्रम को कवर करने आए नगर के सम्मानित पत्रकारों को भी अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया
इस कार्यक्रम में मुख्यतः और पे उपस्थित रहे
विशिष्ट अतिथि के रूप में गूजराज पटेल (उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश), इंजीनियर वासुदेव सिंह (महासचिव पूर्वांचल पटेल सेवा समिति सिंगरौली) गोपाल सिंह, डॉ. नंदलाल सिंह, मनवीर आजाद, हरमंदिर सिंह (संरक्षक रेणुकूट पटेल सेवा समिति। संचालक राजेश कुमार सिंह (प्रवक्ता पटेल सेवा समिति रेणुकूट सोनभद्र) व आयोजक मंडल में अजय बहादुर सिंह (महासचिव) रमेश कुमार सिंह, विजय पटेल दिग्विजय सिंह, अवकाश बाबू सिंह, दयाराम सिंह, लक्ष्मण सिंह, छंगूर पटेल, विनोद पटेल, धनेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, गणेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, कलाऊ सिंह, शिव शंकर सिंह पटेल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।