अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए स्प्रिंकलिंग स्माइल संस्थ द्वारा 01 दिसंबर रविवार को ग्राम झारो खुर्द में 100 ग्रामीणों को कंबल वितरित किया गया ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखरने हेतु 200 ग्रामीणों के भोजन का भी प्रबंध किया गया एवं छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों में मिठाई भी वितरित की गई इस कार्यक्रम को सार्थक बनाने में स्प्रिंकलिंग स्माइल के संस्थापक श्रीमान सुधीर अग्रवाल जी का एवं स्वाति अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा तथा समाज के विभिन्न वर्गों के समूह द्वारा भी इस तरह के कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग आर्थिक व्यवहारिक भी मिलता रहा है। यह संस्था कई वर्षों से आदिवासी एवं जरूरत मंद बुजुर्ग व बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का निरंतर प्रयास करती आ रही है।
कार्यक्रम को संपादित करने में श्रीमान हेमंत लोढ़ा, श्री राजकुमार यादव जी ,श्री सी एस शर्मा, श्री आनंद शुक्ला, श्री कल्याणम जैन, श्री डी एस बिष्ट, श्री सुरेन्द्र,श्री राधे मोहन, श्री राजेश सिंह, श्री एस पी तिवारी, श्री सोनु, श्री आर एन मोर्या , ग्राम प्रधान झारो, ग्राम प्रधान कटौली एवं मित्र मंडली का बहुत-बहुत अहम योगदान रहा।