रॉबर्ट्सगंज। स्कूल के टॉयलेट में कैमरा होने की जानकारी जैसे ही छात्राओं की मिली तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद छात्राओं नें जमकर बवाल काटा। सुचना पा कर मौके पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय द्वारा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के आश्वासन दिए जाने के बाद छात्राएं शांत हुई।
आपको बताते चलें कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत धुरिया गाँव स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज में उस वक्त हंगामा मच गया जब सुबह कुछ छात्राएं शौचालय की तरफ गयी और तभी शौचालय की दीवार पर कुछ लगे होने जैसा देख छात्राएं घबरा गई तभी इसकी सुचना तुरंत विद्यालय के प्रिंसिपल को दी। शौचालय में कैमरा लगाने की जानकारी जैसे ही अन्य छात्राओं को हुई सब मिलकर हंगामा करने लगी। मामले की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को हुई थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय दलबल के साथ मौके पर पहुँच गए और छात्राओं को समझाने का प्रयास करने लगे। कोतवाल द्वारा काफी मान मनौव्वल और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद छात्राएं शांत हुई। छात्राओं ने धुरियां गाँव निवासी एक व्यक्ति पर कैमरा लगाने तथा मोबाइल में छात्राओं का अश्लील फोटो व वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया।वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि “पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।