मुर्धवा हाई टेक निवासी मछली व्यापारी राजीव सोनकर की सड़क दुर्घटना में मौत

जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्धवा हाईटेक निवासी मछली व्यापारी राजीव सोनकर आज दोपहर करीब 3 बजे हाईटेक मोड़ लालता पेट्रोल पंप के सामने रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए जिनको तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा हिंडालको अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेणुकूट पुलिस शव को कब्जे में लेकर हिंडालको मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई में जुटी।

राजीव सोनकर के भाई से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज दोपहर करीब 3:00 बजे अपने पलटीना मोटरसाइकिल से मुर्धवा साईड किसी हार्डवेयर की दुकान से बाथरूम में लगने वाले दरवाजा लेने के लिए अपने लड़के को पीछे बैठाकर जा रहे थे तभी वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग हाईटेक मोड पर अचानक रेणुकूट साइट से कोयला लदी ट्रक गाड़ी नंबर CG 15 EB 2276 के चपेट में आने से घायल हो गए जिसमें आनन फानन में तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा हिंडाल्को अस्पताल ले जाया गया जहां पर राजीव कुमार सोनकर उम्र करीब 50 पता हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग मुर्धवा रेणुकूट सोनभद्र की मृत्यु हो गई और बेटे को हल्की चोट आई है मौत की खबर लगते हैं परिवार में कोहराम सा मच गया और पड़ोसियों में सन्नाटा छाया रहा।

Keep Sharing the Post on All Social Media Platform

Leave a Comment

Recent Post