सोनभद्र/रेणुकूट: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो (पुरुष व महिला) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी में किया गया जिसमें काशी विद्यापीठ के समस्त महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
उक्त प्रतियोगिता में बाबूराम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेनुकूट की बी0पी0एड0 छात्रा वर्षा सिंह ने अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया और विभिन्न स्तरों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाबूराम सिंह महाविद्यालय की वर्षा सिंह ने महिला वर्ग की अंडर 46 किलोग्राम भार में सेमी फ़ाइनल तक पहुंचे हुए पदक तालिका में महाविद्यालय का परचम लहरते हुए कांस्य पदक पर महाविद्यालय का नाम अंकित करने में सफल रही।
बाबू राम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय खड़पाथर मुर्धावा रेणुकूट के प्रबंधक बलवंत सिंह, प्राचार्य मैडम डॉ0 जोली अल्बेस्टा, ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदक विजेता वर्षा सिंह को बहुत बधाई दिया एवं साथ ही कभी भी न डरने व हार न मानने हेतु प्रेरित किया। आगामी प्रतियोगिता के साथ ही साथ जीवन के हर क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। ताईक्वांडो एन0आई0एस0 कोच रवि सिंह की देखरेख व मार्गदर्शन में वर्षा सिंह ने प्रतिभाग किया। वर्षा को आगे बढ़ता देख उनके परिजन इष्ट- मित्र और में खुशी का माहौल बना हुआ है।